वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अब उनके कट्टर आलोचक जॉन बोल्टन के घर पर FBI ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई उस घटना के एक दिन बाद हुई, जब बोल्टन ने ट्रंप की भारत के साथ संबंधों की नीति और दंडात्मक टैरिफ लगाने के तरीके की कड़ी आलोचना की थी।
गोपनीय दस्तावेजों से जुड़ी जांच
समाचार एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार, छापेमारी की यह कार्रवाई गोपनीय दस्तावेजों के प्रबंधन से संबंधित जांच के तहत की गई। हालांकि अभी तक न तो जॉन बोल्टन को हिरासत में लिया गया है और न ही उनके खिलाफ कोई औपचारिक आरोप दर्ज किया गया है।
FBI की ओर से संकेत
इस मामले पर ट्रंप प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, FBI निदेशक काश पटेल ने एक संक्षिप्त और संकेतपूर्ण पोस्ट किया। उन्होंने लिखा — “कानून से ऊपर कोई नहीं, FBI एजेंट मिशन पर हैं।” यह पोस्ट छापेमारी की शुरुआत के तुरंत बाद किया गया था।
बोल्टन और ट्रंप में लगातार टकराव
गौरतलब है कि जॉन बोल्टन लंबे समय से डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के कट्टर आलोचक रहे हैं। उन्होंने पहले भी ट्रंप प्रशासन के विदेश नीति निर्णयों, विशेषकर चीन, उत्तर कोरिया और ईरान को लेकर कड़े बयान दिए हैं। हाल ही में भारत और टैरिफ नीति पर की गई उनकी टिप्पणी के बाद यह कार्रवाई और भी चर्चा का विषय बन गई है।