जांजगीर-चांपा जिले से गणेशोत्सव की तैयारियों के बीच एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पामगढ़ ब्लॉक के कुटरा गांव में गणेश पंडाल बनाने जा रहे दो दोस्तों की स्कूटी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान सुमित कश्यप और प्रह्लाद कश्यप के रूप में हुई है, जो आपस में घनिष्ठ मित्र थे और गणेश उत्सव के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। वे स्कूटी से पंडाल लगाने की सामग्री जुटाने के लिए निकले थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार स्कूटी खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। दोनों युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर फैल गई।
फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। ट्रक ड्राइवर की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।