नई दिल्ली। गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और शूटर इशांत उर्फ इशू गांधी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है, और पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी।
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम को इशांत की लोकेशन की सूचना मिली थी। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, आरोपी ने खुद को घिरा देखकर भागने की कोशिश की। लेकिन, इसी दौरान उसने पुलिस पार्टी पर ऑटोमैटिक पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। बताया जा रहा है कि, आरोपी ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा फायर किए।
एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार
हालांकि, पुलिस टीम ने भी तुरंत जवाबी फायरिंग की। इस दौरान गोलीबारी में आरोपी इशांत के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। मौके पर ही पुलिस ने उसे काबू में कर लिया और घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, आरोपी इलाज के तहत पुलिस कस्टडी में है।