रायपुर। राजधानी से एक शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सकरी बाजार चौक के पास एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में तो लिया, लेकिन उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था एक सामान्य वाहन से न करके, मालगाड़ी (लोडिंग वाहन) के जरिए की। शव को जिस तरह से लटकाकर और असम्मानजनक तरीके से वाहन में भेजा गया, उससे मौके पर मौजूद लोगों में रोष फैल गया।

मृतक की पहचान राजाराम ध्रुव, उम्र लगभग 50 वर्ष, के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज भी चल रहा था। यह दुखद घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शव के साथ किए गए इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि एक मृत व्यक्ति को भी सम्मान मिलना चाहिए, लेकिन इस घटना ने पुलिस की संवेदनहीनता उजागर कर दी है।