IDBI बैंक के शेयर में तगड़ी छलांग, क्या है इसके पीछे का राज़?”


नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। बैंक का शेयर 10 फीसदी उछलकर ₹99.08 के हाई लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले यह 8.30% की बढ़त के साथ ₹97.61 पर बंद हुआ था। शेयरों में यह उछाल बैंक के निजीकरण को लेकर आए बड़े अपडेट के बाद देखने को मिला।

प्राइवेटाइजेशन प्रक्रिया अंतिम चरण में

डीआईपीएएम (DIPAM) सचिव अरुणीश चावला ने एक इंटरव्यू में बताया कि आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के लिए योग्य बोलीदाताओं (QIB) का चयन हो चुका है। साथ ही बैंक के वैल्यूएशन का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हम इसे निजीकरण करने के अंतिम चरण में हैं।

सरकार और एलआईसी की बड़ी हिस्सेदारी

फिलहाल आईडीबीआई बैंक में सरकार और एलआईसी की संयुक्त हिस्सेदारी 95% है। इसमें से 60.72% हिस्सेदारी मौजूदा विनिवेश कार्यक्रम के तहत बेचने की योजना है।

क्रिसिल की रेटिंग

बैंक ने अलग से जानकारी दी कि क्रिसिल रेटिंग्स ने उसकी लॉन्ग टर्म लोन रेटिंग को ‘क्रिसिल AA+ (सावधि जमा)’, ‘क्रिसिल AA (लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स) / स्थिर’ और शॉर्ट टर्म को ‘क्रिसिल A1+’ रेटिंग प्रदान की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *