आरंग। बुधवार देर रात बजरंग केमिकल डिस्टिलरी एलएलपी कंपनी के ट्रैक्टर की चपेट में आने से ग्राम रानीसागर निवासी 22 वर्षीय गिरीश कुमार साहू की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद गुरुवार को आक्रोशित परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में युवक का शव लेकर कंपनी के बाहर पहुंच गए और दोषी चालक पर कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में नियंत्रण खो बैठा और गिरीश कुमार को टक्कर मार दी। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के समय चालक शराब के नशे में था। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन आरोपी चालक को बचाने का प्रयास कर रही है और ट्रैक्टर को अंदर छिपा दिया गया है। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और मृतक के परिवार तथा ग्राम सरपंच को कंपनी परिसर में प्रवेश दिलाया।
बातचीत के बाद कंपनी प्रबंधन ने तत्काल 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और आगे उचित मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।