छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार, तीन नए मंत्री बने, मगर, इन वरिष्ठ विधायकों ने बनाई दूरी


रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

कई दिग्गज नेता नहीं हुए शामिल

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी, रेणुका सिंह, लता उसेंडी और धर्मजीत सिंह शामिल नहीं हुए।

  • अजय चंद्राकर राजभवन तो पहुंचे, लेकिन समारोह में शामिल हुए बिना अपने क्षेत्र के लिए रवाना हो गए।
  • धरमलाल कौशिक दिल्ली में होने के कारण मौजूद नहीं रहे।
  • लता उसेंडी अरुणाचल प्रदेश दौरे पर थीं।
  • विक्रम उसेंडी और धर्मजीत सिंह रायपुर में होने के बावजूद समारोह में नहीं पहुंचे।
  • रेणुका सिंह भी रायपुर में थीं, लेकिन कार्यक्रम में नहीं गईं।

प्रभारों में बड़ा फेरबदल

शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के विभागों में भी बड़ा बदलाव किया गया। राजपत्र में जारी अधिसूचना के अनुसार—

  • गजेंद्र यादव : स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य
  • गुरु खुशवंत साहेब : कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास
  • राजेश अग्रवाल : पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *