रायपुर। राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। खरोरा थाना क्षेत्र स्थित मशहूर शेरे पंजाब ढाबे में मैनेजर ने दया दिखाकर एक युवक को मुफ्त भोजन कराया, लेकिन उसी युवक ने मौका पाकर मैनेजर की बाइक चोरी कर ली।
ऐसे हुई वारदात
रविवार देर रात करीब 11 बजे युवक ढाबे पर पहुंचा और खाना खाया। उसने आर्थिक तंगी का हवाला देकर पैसे न होने की बात कही। मैनेजर ने इंसानियत दिखाते हुए उसे मुफ्त में खाना खिलाया। लेकिन भोजन के बाद युवक ने बाहर खड़ी बाइक (नंबर CG 04 MJ 3556) पर नजर डाल दी और मौका मिलते ही उसे स्टार्ट कर फरार हो गया।
CCTV में कैद चोरी
ढाबे के बाहर लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक धीरे-धीरे आसपास नजर दौड़ाता है और फिर बाइक पर बैठकर उसे भगा ले जाता है।
पुलिस की कार्रवाई
वारदात के बाद मैनेजर ने खरोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी कृष्णा कुमार कुशवाहा ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए न सिर्फ ढाबे बल्कि आसपास के अन्य CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा।