रेवाड़ी के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें अपने ट्यूबवेल कनेक्शन को शिफ्ट कराने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। निगम ने फैसला किया है कि 70 मीटर के दायरे में होने वाली शिफ्टिंग का पूरा खर्च वह खुद वहन करेगा। यह निर्णय उन किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा जो अपने खेतों में ट्यूबवेल का स्थान बदलना चाहते थे, लेकिन शुल्क के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे थे।
क्या है नई नीति?
- शून्य शुल्क: किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन को अपनी मूल जगह से 70 मीटर तक की दूरी पर शिफ्ट कराने के लिए अब कोई चार्ज नहीं देना होगा।
- निगम वहन करेगा खर्च: इस शिफ्टिंग में आने वाला पूरा खर्च संबंधित निगम द्वारा वहन किया जाएगा।
- शर्त: यह सुविधा केवल तभी मिलेगी जब शिफ्टिंग की दूरी 70 मीटर से अधिक न हो।
यह कदम किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है। माना जा रहा है कि इससे कृषि कार्यों में आने वाली कई बाधाएं दूर होंगी और किसानों को अपने खेतों में पानी की बेहतर व्यवस्था करने में मदद मिलेगी। इस निर्णय से किसानों में खुशी का माहौल है।