अहमदाबाद। शहर के खोखरा इलाके स्थित एक निजी स्कूल में मंगलवार को हुए हमले में घायल 10वीं के छात्र नयन (15) की मौत हो गई। इलाज के दौरान बुधवार को अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
नयन पर मंगलवार को नौवीं कक्षा के छात्र ने चाकू से हमला किया था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर फैलते ही अभिभावक, सिंधी समाज के लोग, हिंदू संगठनों और एबीवीपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे। गुस्साए लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की और कुछ कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी की। हालात को देखते हुए स्कूल परिसर और आसपास भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस ने हमले के आरोपी नौवीं के छात्र को हिरासत में ले लिया है। जुवेनाइल एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है।
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक दोनों छात्रों के बीच नॉनवेज खाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना हुई। मौके पर जेसीपी, डीसीपी समेत वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नज़र बनाए हुए हैं।