नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके प्रस्तावकों में शामिल रहे। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता और एनडीए दलों के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में एक बार फिर उपराष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है। एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है तो इंडी अलायंस ने बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना प्रत्याशी चुना है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने संसद परिसर में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, धर्मेंद्र प्रधान, राम मोहन नायडू किंजरापु, एल. मुरुगन और भाजपा नेता विनोद तावड़े मौजूद रहे।