रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय कैबिनेट में आज तीन नए चेहरे मंत्री पद की शपथ लेंगे। मंगलवार सुबह 10:30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। भाजपा नेताओं का राजभवन पहुंचना शुरू हो गया है। आरंग विधायक गुरु खुशवंत अपने पिता और परिवार के साथ पहले ही राजभवन पहुंच चुके हैं।
नए मंत्रियों में दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब शामिल हैं। शपथ ग्रहण के बाद तीनों नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। वहीं, स्टेट गैरेज में तीन नई गाड़ियां भी उनके लिए तैयार कर ली गई हैं।
इस बीच, एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने मांग की है कि नए मंत्री राजभाषा छत्तीसगढ़ी में शपथ लें। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने कहा कि अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी स्थानीय भाषा में शपथ दिलाई जानी चाहिए, ताकि राजभाषा को सम्मान और पहचान मिल सके।