बिलासपुर: स्कूल के अंदर चाकूबाजी, छात्र गंभीर – परिजनों ने प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

Janjgir Champa :



बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में चाकूबाजी की घटनाएं अब स्कूलों के भीतर तक पहुंच गई हैं। मंगलवार को तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित भारत माता स्कूल में हुए हमले ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी।

जानकारी के मुताबिक, दो छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र ने गुस्से में चाकू से अपने साथी पर हमला कर दिया। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके हाथ और पसली में गहरी चोट आई। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।


परिजनों का आक्रोश

घायल छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं। उनका कहना है कि घटना की जानकारी देर से दी गई। बच्चे को लगभग एक घंटे बाद अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने सवाल उठाया कि 17–18 साल का छात्र चाकू लेकर स्कूल में कैसे दाखिल हो गया?

अभिभावकों ने इसे सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक करार दिया और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन देकर सख्त कदम उठाने की मांग करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *