कवर्धा। जिला पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने निवेशकों को 10% मासिक लाभांश और एक वर्ष बाद मूल राशि लौटाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए हड़प लिए थे।
मामला अक्टूबर 2024 का है, जब स्थानीय निवासी शिव सोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि DYPDHURWE BROTHERS CONSULTANTS PVT. LTD. और निवेश किंग नामक कंपनी के संचालक धर्मेश धुर्वे (35), यतीन्द्र धुर्वे (29) और नारायण प्रसाद धुर्वे (56), निवासी मठपारा कवर्धाने झूठे वादों के जरिए करोड़ों रुपए ठगे।
ऐसे हुआ खुलासा
लगातार दबिश और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच के बाद पुलिस ने 19 अगस्त को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि कबीरधाम जिले में करीब 1.39 करोड़ रुपए की ठगी हुई, जबकि पूरे छत्तीसगढ़ में रकम 50 करोड़ से अधिक है।
पुलिस ने आरोपियों से ठगी की रकम से खरीदी गई संपत्तियों और गाड़ियों के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इसमें बिलासपुर में 57 लाख की जमीन, कवर्धा में 1.10 करोड़ की भूमि और टाटा हैरियर और अर्टिगा जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।
एसपी का बयान
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा,
“राज्य में आर्थिक अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। निवेशकों को ठगने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा, पांडातराई थाना प्रभारी कमलाकांत शुक्ला, साइबर प्रभारी मनीष मिश्रा सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।