नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के ज़ाकिर नगर इलाके में पतंगबाजी का शौक एक मासूम के लिए जानलेवा साबित हुआ। 12 साल का मोहम्मद साद 17 अगस्त को दोपहर करीब 4.0 बजे अपने घर की चौथी मंजिल की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे गली में आ गिरा।
यह हादसा इतना भयानक था कि परिजनों ने तुरंत उसे उठाकर हॉली फैमिली अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मोहम्मद साद छठी कक्षा का छात्र था और बटला हाउस के एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था। उसके पिता शब्बुद्दीन वेल्डिंग का काम करते हैं।
पुलिस ने इस घटना में किसी भी तरह की साजिश की संभावना से इंकार किया है। पुलिस के मुताबिक, यह एक दुखद दुर्घटना है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई है, जिससे यह साफ हो गया है कि यह एक हादसा ही था। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
रिश्तेदार ने चाकू मारकर की शख्स की हत्या
एक अन्य खबर में, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में सोमवार शाम 48 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके रिश्तेदार ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उस व्यक्ति ने आरोपी की बहन को किसी मामूली बात पर डांटा था और बहन की डांट का बदला लेने के लिए आरोपी ने यह कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार, नंद नगरी थाने में शाम करीब सात बजकर 51 मिनट पर घटना की सूचना मिली। यहां एक अधिकारी ने बताया कि घायल को उसके परिवार वाले जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।