Pathalgaon Police : रातों-रात पत्थलगांव पुलिस ने दलबल साथ पहुंचकर की बारीकी से जांच,जल्द से जल्द भेजा जाएगा चोरों को सलाखों के पीछे
Related News
Pathalgaon Police : पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्फ फैक्ट्री गली स्थित विनय अग्रवाल(पिंटू) पिता गणेश प्रसाद अग्रवाल के घर बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर जेवरों एवं नगदी लाखों रुपयों की चोरी कर ली गई है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के कई कमरों के लॉक तोड़कर एवं लोहे की ग्रील को तोड़कर सभी कमरों की चोरों ने छानबीन की एवं कमरों के दराजों को खोलकर कपड़ों को उथल पुथल करके जेवरों एवं रुपयों की चोरी कर ली।
वहीं इन शातिर चोरों ने घर में लगे सीसी टीवी कैमरे को भी नोचने की कोशिश की है। दरअसल उक्त घर के सभी लोग कहीं बाहर गए हुए थे इस दौरान चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद परिजनों को रात करीब 1 बजे मालूम पड़ा कि घर में चोरी हो गई है जिसके बाद परिजनों ने पत्थलगांव थाने में सूचना दी इसके बाद थानेदार विनीत पाण्डेय ने रातों-रात दलबल के साथ पहुंचकर उक्त स्थल में हुई चोरी की घटना को देखा।
Pathalgaon Police : इसके पश्चात सुबह साइबर क्राइम जशपुर एसडीओपी भावेश कुमार समरथ द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की। वहीं अंबिकापुर से स्पेशल डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया, इस दौरान साइबर सेल द्वारा आसपास के घरों के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सूक्ष्मता से छानबीन की गई है।
डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौजूद डॉग छानबीन के दौरान कोलडोढी की ओर दौड़ने लगा जिसके बाद तिलडेगा रोड ओर से होते हुए बैरियर चौक के पास जाकर बैठ गया। वही पत्थलगांव पुलिस टीम द्वारा इस मामले पर बारीकी से जांच की जा रही है पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि चोरों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी।
जब हमने जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह से दूरभाष के माध्यम से बात की तो उन्होंने कहा है पुलिस द्वारा सभी एंगल से सूक्ष्मता से जांच की जा रही है, स्पेशल तरीके से जांच की जाएगी एवं चोरों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।