बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना वारदात को अंजाम दिया है। भोपालपटनम के उल्लुर इलाके के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, जिसमें डीआरजी के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, जबकि 3 अन्य जवान घायल हुए हैं। बीजापुर पुलिस ने घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।