गाजा। हमास के खिलाफ छेड़ी गई जंग में इजरायली सेना (IDF) लगातार बढ़त बना रही है। दक्षिणी गाजा में हुए एयर स्ट्राइक में हमास का बड़ा कमांडर नासर मूसा मारा गया। मूसा हमास के राफा ब्रिगेड का अहम आतंकी था और कई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था।
हालांकि, इजरायल के हमले यहीं नहीं रुके। ताजा हमला उस स्कूल पर हुआ, जहां बेघर हुए परिवारों ने शरण ली थी। इस हमले में 37 लोगों की मौत हुई है, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। गाजा की गलियों में इस वक्त सिर्फ मलबा और तबाही ही नजर आ रही है।
सूत्रों के मुताबिक, IDF ने खान यूनिस में उस इमारत को भी निशाना बनाया, जिसे हमास रॉकेट स्टोर करने के लिए इस्तेमाल करता था।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को गाजा पट्टी पर कब्जा करने की पूरी छूट दे दी है। उनका कहना है कि यह जंग जल्द खत्म होगी और सभी बंधकों को छुड़ाया जाएगा।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजरायल की कार्रवाई की आलोचना तेज हो गई है। कई देशों ने इसे गाजा के खात्मे का संकेत बताया है, जबकि कुछ देशों ने इजरायल के विरोध में फिलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता भी दे दी है।