राजधानी रायपुर में हर साल की तरह इस बार भी भव्य दही हांडी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इस भव्य उत्सव का आयोजन कल याने की 17 अगस्त को किया जा रहा है, जिसके संयोजक बसंत अग्रवाल है।

बसंत अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे से होगी जो रात के लगभग 7 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया की इस बार दही हांडी प्रतियोगिता में लगभग 50 से ज्यादा गोविंदा की टोली भाग ले रही है और साथ ही महिलाए भी इस बार दहीहांडी प्रतियोगिता में शामिल होने वाली है। उन्होंने बताया कि इस साल पुरस्कार राशि 11 लाख रखी गई है, जिसमें विजेता पुरुषों की टीम को 7 लाख, महिलाओं की टीम को 2 लाख और मलखम करने वालों के लिए 2 लाख की राशि निर्धारित की गई है।

उत्सव के दौरन रंगा – रंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है, जिसमें विशेष रूप से गायक पवनदीप राजन और गीता रावारी शामिल होने वाली हैं। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को मुख्यअतिथि के रूप में अमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत भाजपा के बड़े विधायक और नेताओं को अमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए वोलेंटियर तैयार किये गए हैं और ट्रैफिक की समस्या से जूझने के लिए वीआईपी गेस्ट और जनता के लिए अलग-अलग रूट तय किए गए हैं।
