देश में आज जन्माष्टमी का पावन त्यौहार मनाया जा रहा है। ऐसे में राजधानी रायपुर के टाटीबंध स्थित श्री श्री राधारास बिहारी इस्कॉन मंदिर में भी जन्माष्टमी उत्सव मनाया जा रहा है। मंदिर में तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया हैं, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन भगवान राधारास बिहारी के दर्शन करने के लिए पहुँच रहे हैं।

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस्कॉन मंदिर में मंगल आरती, तुलसी आरती, गुरु पूजन, सिंगार दर्शन, धूप आरती की गई, जो सुबह 4:30 से शुरू होकर सुबह 8:30 तक चली। इसके अलावा भजन कीर्तन, राजभोग अर्पण, राजभोग आरती, उस्थापना आरती, संध्या आरती कर प्रसाद वितरण भी किया जाएगा और जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भगवान को छप्पन भोग चढया जाएगा।


इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन भगवान के दर्शन के लिए मौजूद हैं। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया हैं और भगवान का भी भव्य श्रृंगार किया गया हैं। साथ ही वाटरप्रूफ पंडाल लगाए गए हैं। इस्कॉन मंदिर राजधानी रायपुर में भगवन श्री कृष्ण का बड़ा मंदिर हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में भगवन के भक्त उनके दर्शन के लिए मंदिर में पधार रहे हैं और उनकी भक्ति में झूमते नज़र आ रहे हैं।
