रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, हालांकि हमले की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोरा भाठा इलाके का है।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता संतोषी यादव ने बताया कि 13 अगस्त की रात उनका बेटा सोमनाथ यादव घर में सो रहा था। रात करीब 11 बजे चार लड़के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने सोमनाथ को पकड़ लिया और घसीटकर बाहर ले आए।
इसके बाद आरोपियों ने सोमनाथ को घेरकर गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे और मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। फिर धारदार हथियार से हमला कर उसके पैर की पिंडली पर गहरी चोट पहुंचाई, जिससे खून बहने लगा। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
घायल सोमनाथ को परिजनों ने तुरंत एम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 14 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।