Sakti Latest News : सक्त्ती नगर के दैनिक सब्जी बाजार बना डेंगू डायरिया का घर,लार्वा रोकने के लिए दवा का छिडकाव, आइये देखे VIDEO
Sakti Latest News : सक्ती – सक्त्ती नगर के दैनिक सब्जी बाजार बना डेंगू डायरिया का घर के नामक शीर्षक में दैनिक सब्जी बाजार मे गंदगी फैलने के कारण आम जनता को असुविधा एवं बाजार आने-जाने मे कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था।
जिला कलेक्टर महो. जिला-सक्ती (छ.ग.) के निर्देशानुसार इसको संज्ञान में लेते हुये नगर पालिका के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सफाई कर्मियों के द्वारा बााजार के कीचड को साफ किया गया एवं दुकानदारों को स्वच्छ स्थान पर ही सब्जी विक्रय हेतु समझाईस दिया गया, साथ ही लार्वा रोकने के लिए दवा का छिडकाव भी किया गया।
Sakti Latest News : यहां पानी टंकी के बगल में बने पौनी पसारी को साफ कर व्यवस्थित किया गया एवं सब्जी बेचने वालों को पौनी पसरा में व्यवस्थित रूप से बैठाया गया।