छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। तखतपुर ब्लॉक के चनाडोंगरी हाईस्कूल के छात्रों से ट्रांसफार्मर लगवाने का काम करवाया गया। वायरल वीडियो में स्कूली बच्चे रस्सा खींचते और ट्रांसफार्मर चढ़ाते नजर आ रहे हैं, जैसे वे कोई मज़दूर हों।
यह घटना सोमवार की बताई जा रही है, जब बिजली विभाग के कर्मचारी स्कूल के सामने ट्रांसफार्मर लगा रहे थे। मजदूरों की जगह उन्होंने स्कूल के छात्रों को बुलाकर उनसे खतरनाक काम करवाया। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान स्कूल के शिक्षक मौन रहे और किसी ने इसका विरोध नहीं किया।

बच्चों से करवाई गई मजदूरी, वीडियो हुआ वायरल
स्थानीय युवकों ने बच्चों से कराए जा रहे इस काम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे रस्सी से ट्रांसफार्मर खींचते नजर आ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि इस तरह का कार्य बच्चों से करवाना न केवल अवैध है, बल्कि उनकी जान के लिए भी बेहद खतरनाक हो सकता था।

DEO ने मानी गलती, बोले- कार्रवाई होगी
मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्कूली बच्चों से इस तरह काम करवाना गंभीर मामला है। संबंधित स्कूल प्राचार्य से जवाब मांगा जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी माना कि अगर कोई हादसा हो जाता तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होता?
भूपेश बघेल का हमला: “मुख्यमंत्री को चुप्पी तोड़नी होगी”
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा,
“शिक्षा और ऊर्जा दोनों विभाग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास हैं। बच्चों से मजदूरी कराना और चुप रहना – यह बेशर्मी है। अब मुखिया को चुप्पी तोड़नी ही होगी।”

इस मामले ने न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर किया है, बल्कि यह सवाल भी खड़े किए हैं कि क्या बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा अब सरकार की प्राथमिकता में है?