रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक मामूली विवाद ने देर रात बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। खम्हारडीह थाना क्षेत्र स्थित आर्क रेस्टोरेंट में कार पार्किंग को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का रूप ले लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हिंसा की पूरी वारदात कैद हो गई है।
घटना में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपा बग्गा के बेटे प्रियेश, कांग्रेस प्रवक्ता सार्थक शर्मा, टंडन डेयरी संचालक मोलू टंडन और उनके मित्र राजीव शामिल थे। इन सभी पर आरोप है कि रेस्टोरेंट संचालक सन्नी रिजवानी ने डंडे, बैट और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
इस हमले में प्रियेश और राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें विद्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेस्टोरेंट परिसर में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी, जो कुछ ही मिनटों में हिंसक झड़प में बदल गई। बचाव की कोशिशों के बावजूद हमलावरों की संख्या अधिक होने के कारण हालात बेकाबू हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।