रायपुर। छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने राज्यपाल रमेन डेका से राजभवन में मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है।

अजय जामवाल ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसके बाद सियासी हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। हालांकि, इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि आखिर इसमें क्या चर्चा हुई।
सूत्रों की मानें तो 15 अगस्त से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। ऐसे में अजय जामवाल की यह मुलाकात केवल ‘शिष्टाचार भेंट’ है या कैबिनेट विस्तार से जुड़ी रणनीतिक बातचीत – इस पर अटकलें जारी हैं।
गौरतलब है कि राजधानी में कई विधायक इन दिनों मौजूद हैं, जिससे राजनीतिक हलचल और भी तेज हो गई है। भाजपा के शीर्ष नेताओं की गतिविधियों पर भी अब सबकी नजरें टिक गई हैं।