राजधानी रायपुर में ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवती भी शामिल है। ये आरोपी बूढ़ा तालाब इलाके में हेरोइन की सप्लाई करने पहुंचे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद जाहिद, साहिल रजा और अफजिया अख्तर उर्फ महक शामिल हैं। इनके पास से कुल 6 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। कोतवाली थाना और रायपुर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन्हें धरदबोचा।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को सोमवार दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली थी कि बूढ़ा तालाब क्षेत्र में कुछ लोग नशीली पदार्थ की बिक्री के लिए मौजूद हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने इलाके में घेराबंदी की और तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
तलाशी में मिली अलग-अलग मात्रा में हेरोइन
जांच के दौरान मोहम्मद जाहिद के पास से 2.46 ग्राम, साहिल रजा से 2.16 ग्राम और अफजिया उर्फ महक से 1.80 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ग्राहक के इंतजार में थे और नशे की खेप बेचने आए थे।
हेरोइन सिंडिकेट से कनेक्शन की जांच
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इनका संबंध किसी बड़े ड्रग नेटवर्क, खासकर पाकिस्तान से संचालित हेरोइन सिंडिकेट से तो नहीं है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक रायपुर में ड्रग्स से जुड़े मामलों में 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और आगे भी जांच तेज़ी से जारी है।