धमतरी में हुए ट्रिपल मर्डर केस को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अब भगवान भरोसे है।

दीपक बैज ने कहा, “एक ही- दो दिन में प्रदेश में कई संगीन घटनाएं सामने आई हैं। धमतरी में राजधानी रायपुर के तीन युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, रायपुर में एक व्यापारी से 15 लाख की उठाईगिरी हुई और एक पिज्जा डिलीवरी बॉय की भी हत्या कर दी गई। आखिर राज्य की सरकार कहां है? लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति क्या हो गई है?” उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब सुशासन नहीं, बल्कि ‘जंगल राज’ चल रहा है।
वोट चोरी पर भी साधा निशाना
दीपक बैज ने वोट चोरी के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति का नाम चार-चार बूथों में पाया गया है। फर्जी वोटर कार्ड बनाकर सुनियोजित तरीके से लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “एक ही घर में 80 वोटर कैसे हो सकते हैं? ये सब वोट चोरी है। सुप्रीम कोर्ट में हमारे साथी इस पर लड़ाई लड़ते आए हैं और राहुल गांधी ने भी इस सच्चाई को उजागर किया है।”
तिरंगा अभियान को बताया राजनीतिक प्रोपेगेंडा
मस्जिदों में तिरंगा फहराने के निर्देशों को लेकर भी बैज ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “घर-घर तिरंगा अभियान बीजेपी का नया प्रोपेगेंडा है। आरएसएस ने दशकों तक अपने दफ्तर में तिरंगा नहीं फहराया और अब ये उसका प्रायश्चित कर रहे हैं। मस्जिदों में झंडा फहराने का आदेश भी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है।”