बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में नवनियुक्त न्यायमूर्ति रवींद्र कुमार अग्रवाल 11 अगस्त को अपने पद की शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10:30 बजे मुख्य न्यायाधीश के न्यायालय में आयोजित होगा। समारोह में बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों और न्यायिक अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

अतिरिक्त रजिस्ट्रार (न्यायिक) सुमित कपूर ने बताया कि न्यायमूर्ति अग्रवाल की नियुक्ति के बाद यह पहला औपचारिक कार्यक्रम होगा, जिसमें वे आधिकारिक रूप से न्यायाधीश का कार्यभार संभालेंगे। उनके आने से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की न्यायिक कार्यप्रणाली को और गति मिलने की उम्मीद है।
