आतंकवादी को धर्म नहीं, कर्म देखकर मारेंगे”: राजनाथ सिंह का सख्त संदेश, अमेरिका पर भी साधा निशाना

मध्य प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सरकार के रुख का मजबूती से बचाव किया और विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने दिखा दिया कि वह आतंकवादियों को उनके कर्म के हिसाब से जवाब देगा, धर्म देखकर नहीं।

सिंह ने कहा, “आतंकवादी यहां आकर लोगों से धर्म पूछकर मारते हैं, लेकिन हमने तय किया कि हम उनके कर्म देखकर मारेंगे।” उन्होंने हनुमान जी और सीता जी की कथा का उदाहरण देते हुए बताया कि जिन्होंने हमारे लोगों को मारा, हमने उन्हें मार डाला।

रक्षा मंत्री ने बताया कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या की थी। इसके जवाब में भारत ने 6 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर 100 से अधिक आतंकियों का खात्मा किया और उनके ठिकाने नष्ट किए।

अमेरिका पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि कुछ देश भारत की तेज़ विकास गति से असहज हैं और टैरिफ के जरिए रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि “दुनिया की कोई भी ताकत भारत को वैश्विक शक्ति बनने से नहीं रोक सकती।”

सिंह ने बताया कि भारत अब 24,000 करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा उत्पाद निर्यात कर रहा है और यह नए भारत की ताकत का प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *