रायपुर रेंज साइबर थाना ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रताप पात्रा (पिता – धनंजय पात्रा, उम्र – 33 वर्ष) का स्थायी पता 29/03 प्रोसांता राय रोड, पूर्बा बरीसा, थाना हरिदेवपुर, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल है, जबकि वर्तमान में वह कोलकाता के नवीना सिनेमा हाल के पास बख्तीयार रोड पर रह रहा था।
प्रार्थी विकास लाहोटी, निवासी जयश्री विहार, पंडरी रायपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उनसे 59 लाख रुपये की ठगी की गई। इस पर थाना साइबर में अपराध क्रमांक 04/24, धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला 24 जून 2024 को दर्ज किया गया।
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की। जांच में आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए व्हाट्सएप नंबर, बैंक खातों और मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया गया। सामने आया कि प्रताप पात्रा फर्जी कंपनियां बनाकर विभिन्न बैंकों में खाते खोलता था और अपने साथियों की मदद से अलग-अलग राज्यों के पीड़ितों से रकम जमा करवाता था।
इन खातों से जुड़े मामलों में देशभर के 66 से अधिक पुलिस थानों और साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी में शामिल टीम की मेहनत से साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, जिससे अन्य राज्यों की पुलिस को भी अहम सुराग मिलेंगे।