बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा इलाके में शनिवार को एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित M.K. बैग नामक दुकान के ऊपर के माले में अचानक आग भड़क उठी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बैग की दुकान, दूसरे फ्लोर पर मालिक का परिवार और तीसरी मंजिल पर गोदाम था। बताया जा रहा है कि रसोई में गैस सिलेंडर के पाइप से गैस लीक होने के कारण आग लगी, जो देखते ही देखते पूरे फ्लोर और गोदाम तक फैल गई। आग की तेज लपटों और घने धुएं ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मेहनत के बाद आग को नियंत्रित किया गया। हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।