पिथौरा (महासमुंद)। पिथौरा से 3 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत सरकड़ा की ग्राम सभा ने गांव में अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। सरपंच प्रियंका सिन्हा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त 2025 से यह प्रतिबंध सख्ती से लागू होगा।

सरपंच प्रियंका सिन्हा ने बताया कि अवैध शराब के कारण गांव का माहौल बिगड़ रहा है। छोटे बच्चे शराब की लत में पड़ रहे हैं, और मोहल्लों में लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज आम हो गया है। इस पर रोक लगाने के लिए ग्राम सभा ने कठोर नियम बनाए हैं।
निर्णय के अनुसार, अवैध शराब बेचते पकड़े जाने पर विक्रेता को ग्राम पंचायत को ₹51,000 का जुर्माना देना होगा। वहीं, इसकी जानकारी देने वाले को ₹21,000 का इनाम मिलेगा। शराब के नशे में मोहल्ले में दंगा-फसाद करने पर ₹21,000 जुर्माना लगेगा, जिसमें से ₹11,000 सूचना देने वाले को, ₹5,000 ग्राम समिति फंड में और ₹5,000 पंचायत आकस्मिक फंड में जमा होंगे।
बैठक में ग्राम समिति अध्यक्ष सीताराम सिन्हा, संरक्षक लोकप्रकाश डड़सेना, पुरान सिंह ठाकुर, मार्गदर्शक पुनीत सिन्हा, कोषाध्यक्ष चैतराम सिन्हा, सरपंच प्रतिनिधि अमित सिन्हा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।