दिपेश रोहिला
Jashpur News Today : जिला पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुआ एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला
Related News
Jashpur News Today :जशपुर । जिले हाथियो कि हलचल से होने वाले जनहानि को रोकने के लिए वन विभाग ने एक नया प्रयोग शुरू किया है। डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सबसे अधिक हाथी प्रभावित जिले में शामिल जशपुर में जनहानि को रोकने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले को एनीमल ट्रेकर डीवाईस उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हाथी के आने की सूचना मिलने पर एनीमल ट्रेकर ऐप पर बीट गार्ड आन लाइन सूचना एंट्री करेगा। इसमें हाथियो कि संख्या और उसके जाने की संभावना का विवरण दर्ज होगा। सूचना ऐप में दर्ज होते ही जिस बीट में हाथी विचरण कर रहे हैँ।उस क्षेत्र के 10 हजार लोगो को एसएमएस और वॉइस मेसेज के माध्यम से सूचना पहुंच जाएगा।
डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि टेक्स्ट मैसेज के साथ ही वॉइस मेसेज भी,ऐप में पंजीबद्ध मोबाईल पर पहुंचेगा। डीएफओ ने बताया कि विभाग का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगो तक हाथियो के हलचल की सूचना पहुंचा कर,उन्हें विचरण वाले क्षेत्र से दूर रखना है,ताकि जनहानि ना हो।
Jashpur News Today : प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षु आईपीएस एसडीओपी निखिल अग्रवाल के साथ वन विभाग के एसडीओ,वन परिक्षेत्र अधिकारी,बीट गॉर्ड के साथ स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।