रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाने के बाद, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक ट्वीट में भाजपा और चुनाव आयोग के बीच ‘वोट चोरी गठबंधन’ की बात कही। रक्षाबंधन के दिन किए गए इस पोस्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने कड़ी आपत्ति जताई और गंभीर आरोप लगाए।

झा ने कहा कि कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडलर्स अब किसी भी आतंकी हैंडलर्स से अधिक खतरनाक हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस योजनाबद्ध तरीके से भारतीय त्योहारों का उपहास करती है, सनातन को नीचा दिखाती है और कभी-कभी गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर और एड्स से भी तुलना करती है।
झा ने मांग की कि एनआईए या अन्य एजेंसियां इस मामले की जांच करें, क्योंकि यह केवल राजनीतिक बयानबाजी नहीं, बल्कि देश को अस्थिर करने और बहुसंख्यक समाज को भड़काने की साजिश हो सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे लोग किसी भी राजनीतिक दल के दायरे से बाहर हैं और बेहद खतरनाक हैं, जिन पर तुरंत ध्यान देना आवश्यक है।
