दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के डबरा पारा में शनिवार देर रात एक दर्दनाक वारदात हुई, जिसमें पैसों को लेकर हुए विवाद ने दो सगे भाइयों के रिश्ते को खून से रंग दिया। घटना में छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने मंझले भाई की हत्या कर दी।

मामला शनिवार रात करीब 12 बजे का है, जब 25 वर्षीय शरद ठाकुर और उसके 27 वर्षीय मंझले भाई सुदामा ठाकुर के बीच पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले सड़क हादसे में घायल होने के बाद सुदामा के सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ा था। वह कोई स्थायी काम नहीं करता था और अपने खर्च के लिए अक्सर भाइयों से पैसे मांगता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा और गुस्से में आकर शरद ने कुल्हाड़ी (टंगिया) से सुदामा के गले और चेहरे पर कई वार कर दिए।
हमले के बाद सुदामा गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल नहीं ले जाया। रविवार सुबह मोहल्लेवासियों ने खून से लथपथ हालत में सुदामा को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद शुरुआत में परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया है। हालांकि, पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आई कि हत्या छोटे भाई शरद ने ही की है।
मृतक सुदामा तीन भाइयों में मंझला था, जबकि शरद सबसे छोटा है। उनका बड़ा भाई चंद्रशेखर ठाकुर भी साथ में रहता है। माता-पिता के निधन के बाद तीनों भाई अपनी मौसी और मौसा के साथ एक ही घर में रह रहे थे।
पुलिस ने आरोपी शरद ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना इस बात का दर्दनाक उदाहरण है कि कैसे घरेलू तनाव और पैसों से जुड़े विवाद कभी-कभी खून-खराबे में बदल जाते हैं, जिससे अपनों के ही हाथों अपनों की जान चली जाती है।