महादेव ऐप विवाद पर फिर सियासी संग्राम, भूपेश बघेल का बीजेपी सरकार पर वार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप को लेकर राजनीतिक सरगर्मी फिर बढ़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऐप के विज्ञापनों के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

बघेल ने लिखा – “ईडी और सीबीआई साहब, देखिए महादेव ऑनलाइन सट्टा खुलेआम चल रहा है। अब तो फेसबुक पर भी इसके विज्ञापन आ रहे हैं। संरक्षण कौन दे रहा है – केंद्रीय गृहमंत्री या राज्य के गृहमंत्री? कार्रवाई होगी या सिर्फ बयानबाजी?” उन्होंने अन्य सट्टा ऐप्स के विज्ञापन भी पोस्ट में जोड़े।

मामले की पृष्ठभूमि
महादेव बेटिंग ऐप की जांच अक्टूबर 2022 में कांग्रेस शासन में शुरू हुई थी। ईडी ने दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में छापे मारकर करीब ₹6,000 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया था। जनवरी 2024 तक 80 गिरफ्तारियां और 600 लोगों पर कार्रवाई हुई थी, जबकि घोटाले के तार दुबई तक पाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *