रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में टू व्हीलर पार्किंग की जगह को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि अब कार पार्किंग में भी टू व्हीलर खड़ी की जा रही हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से पार्किंग स्थल में बदलाव नहीं हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, स्टेशन की टू व्हीलर और 4 व्हीलर पार्किंग का संचालन एक ही ठेकेदार के पास है। इसी का फायदा उठाकर ठेकेदार ने कमर्शियल विभाग की अनदेखी में कार पार्किंग में भी टू व्हीलर पार्किंग शुरू कर दी है।
स्थिति इतनी निश्चिंत हो गई है कि कार पार्किंग के एग्जिट प्वाइंट पर एक फ्लेक्स टांग दिया गया है, जिसमें लिखा है—”आते समय पर्ची अवश्य लें और जाते समय पर्ची अवश्य दें”। यह सवाल खड़ा करता है कि कार पार्किंग में यह संदेश क्यों लगाया गया है और इसका असली उद्देश्य क्या है।
इस पूरे मामले में रेलवे अधिकारियों की चुप्पी और किसी भी तरह की कार्रवाई न होना, मौन सहमति का संकेत माना जा रहा है। जबकि पार्किंग स्थल को लेकर पहले भी कई विवाद सामने आ चुके हैं।
