Bhatapara : थोड़ा है, थोड़े की जरूरत है…आइये पढ़े पूरी खबर

Bhatapara :

राजकुमार मल

 

Bhatapara :   व्यथा इतवारी राम यादव बहुउद्देशीय स्कूल की

 

Related News

 

Bhatapara :  भाटापारा- ‘थोड़ा है, थोड़े की जरूरत है’….। प्रख्यात गीतकार गुलजार के द्वारा लिखे गए इस गीत की पहली पंक्ति उस स्कूल की व्यथा को सामने लाती है, जो मुख्य भवन को फिर से बनाए जाने की राह देख रही है।

शासकीय इतवारी राम यादव बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नाम है उस स्कूल का, जो शहर के ठीक मध्य में स्थित है। थोड़ा है, थोड़े की जरूरत इसलिए है क्योंकि 50 फ़ीसदी बन चुका है, शेष हिस्सा फिर से बनाए जाने की प्रतीक्षा में है। दर्द और उपेक्षा का दंश झेल रहा यह स्कूल 2030 में पूरे 100 साल का हो जाएगा।

थोड़े की जरूरत है

 

Bhatapara : 26 कमरे वाले इस स्कूल भवन में 13 कमरे बनाए जा चुके हैं जबकि शेष 13 खपरैल वाले हैं। जर्जर स्थिति, देखकर ही जानी जा सकती है। बने हुए हिस्से भी अदूरदर्शी सोच का परिचायक हैं। फिर भी शिकायत नहीं करना चाहता स्कूल प्रबंधन। प्रयास इस बात के लिए है कि शेष हिस्सा भी किसी तरह बन जाए। बस इस थोड़ी जरूरत के लिए संबंधित विभाग और अधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा है।

सबसे पहले यह

 

स्कूल भवन का मुख्य हिस्सा। प्राचार्य कक्ष, स्टाफ रूम, कार्यालय और प्रयोगशाला जैसे अहम क्षेत्र इसी हिस्से में आते थे। इसके बड़े हिस्से की छत गिर चुकी है। ऐसे में कार्यालयीन गतिविधियां जैसे-तैसे करके अन्य कमरों से चलाई जा रही है। संचालन में आ रही दिक्कत को देखते हुए सूचना पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जायजा लिया था लेकिन स्पष्ट जवाब अब तक नहीं मिला है।

इसलिए जल भराव

 

 

स्कूल परिसर के सामने का हिस्सा ऊंचा हो चुका है। जबकि शेष तीन हिस्सों के बाहरी किनारों के रिहायशी ठिकानें जल निकास के सारे रास्ते बंद कर चुके हैं। ऐसे में जल भराव बड़ी समस्या बनकर हर बारिश के दिनों में सामने आती है। करीब ही है नगर पालिका लेकिन सहयोग शायद ही कभी मिलता होगा। इसलिए अपने स्तर पर व्यवस्थित करता है स्कूल प्रबंधन।

बस नाम के जन प्रतिनिधि

 

जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में हैं। अधिकांश इसी स्कूल से पढ़- लिखकर निकले हैं। रोज गुजरते हैं स्कूल के सामने से मगर मजाल है कि कभी झांकने तक की कोशिश की होगी। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन चक्कर काट रहा है यह सोचकर कि कभी तो फरियाद पर गौर करेंगे क्योंकि थोड़ा है, थोड़े की जरूरत है….

भेज रहे प्रस्ताव

 

Gariaband : गरियाबंद जिले के नए नगर पंचायत कोपरा में सत्ता पर काबिज होने राजनीतिक दलों की मैराथन बैठक शुरू

 

 

Bhatapara : शा. इतवारी राम यादव मल्टीपरपज स्कूल सहित अन्य जर्जर स्कूल भवनों की सूची तैयार हो चुकी है। नए भवन के लिए प्रस्ताव बहुत जल्द भेजा जाएगा।
-रामजी पाल, खंड शिक्षा अधिकारी, भाटापारा

Related News