दोपहिया वाहन में शराब ले जा रहा आरोपी रघु सोनी गिरफ्तार, 50 पौवा देशी शराब और वाहन जब्त

रायपुर। रायपुर जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम ने दोपहिया वाहन से शराब परिवहन कर रहे आरोपी रघु सोनी को गिरफ्तार किया है।

इस कार्रवाई का संचालन पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि 07 अगस्त 2025 को थाना विधानसभा क्षेत्र के आमासिवनी के पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन से शराब लेकर कहीं जाने की फिराक में है।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ACCU और थाना विधानसभा की टीम ने मौके पर जाकर बताए गए हुलिए के व्यक्ति और वाहन की पहचान की और उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रघु सोनी, निवासी विधानसभा, रायपुर बताया।

जब टीम ने उसके वाहन की तलाशी ली, तो उसमें 50 पौवा देशी शराब बरामद हुई। वैध दस्तावेज मांगने पर आरोपी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा।

टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शराब और दोपहिया वाहन (कीमत लगभग ₹45,000) जब्त कर लिए। आरोपी के खिलाफ थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 392/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • नाम: रघु सोनी
  • पिता का नाम: मधु सोनी
  • उम्र: 32 वर्ष
  • निवासी: विधानसभा, रायपुर

कार्रवाई में शामिल अधिकारी:

  • निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत (थाना विधानसभा)
  • प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय (एंटी क्राइम व साइबर यूनिट)
  • सउनि गेंदुराम नवरंग, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, आर. संजय मरकाम, अमित कुमार और प्रकाश पात्रे

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *