रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने वोट चोरी की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

यह बयान तब आया है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक के चुनावों में चुनावी गड़बड़ियों और वोटिंग प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है। राहुल गांधी की इस रिपोर्ट के बाद दीपक बैज ने भी छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर संदेह जताया है।
बैज ने कहा कि, “जिस तरह छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणाम आए, वह बेहद चौंकाने वाले थे। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि भाजपा को इतनी बड़ी जीत मिलेगी। कहीं न कहीं वोट चोरी हुई है। किसी माध्यम से वोटों में हेराफेरी की गई है।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह जांच का विषय है कि किसने कितने नकली नाम मतदाता सूची में जोड़े, और क्या यह प्रक्रिया निष्पक्ष थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले को जनता के बीच लेकर जाएगी और पूरी पारदर्शिता के साथ सच्चाई सामने लाने की मांग करेगी।
बैज के बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और इस मुद्दे पर राजनीतिक बहस शुरू हो गई है।