छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने जगदलपुर में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान बड़ा निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति दो से अधिक बार शराब या अन्य मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाया जाता है, तो उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई तत्काल की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में सख्ती से काम करने को कहा।

बैठक में विजय शर्मा ने जिले में विभिन्न विभागों की योजनाओं और नवाचारों की गहन समीक्षा की। नशा उन्मूलन अभियान को प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधियों और दवा व्यापारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने जगदलपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शीघ्र ओपीडी सेवा प्रारंभ करने का आदेश दिया, जिससे आम जनता को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा मिल सके। उन्होंने पंचायतों को स्वावलंबी बनाने के लिए राजमार्गों के किनारे कॉम्प्लेक्स निर्माण का सुझाव भी दिया।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, जल संसाधन, कृषि, वन, खाद्य, महिला एवं बाल विकास, उद्योग और अन्य विभागों की योजनाओं और प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
विजय शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही या शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, कलेक्टर, एसपी, महापौर समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।