छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर पर FIR दर्ज की गई है। मामला 6 अगस्त का है, जब शोएब बिना अनुमति रायपुर सेंट्रल जेल में मुलाकात कक्ष में जबरन घुस गया। शिकायत के अनुसार, शोएब ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि जेल की सुरक्षा और संचालन में बाधा भी उत्पन्न की।

इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शोएब पर तीन महीने की मुलाकात बैन लगा दी और गंज थाने में FIR दर्ज कराई। जेल अधीक्षक के अनुसार, शोएब की हरकत से जेल की व्यवस्था प्रभावित हुई और यह नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
गौरतलब है कि अनवर ढेबर छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में मुख्य आरोपी हैं और लंबे समय से जेल में बंद हैं। अब उनके बेटे की ये हरकत भी सुर्खियों में है।