राजनांदगांव/रायपुर। विदेशी गिफ्ट और पाउंड भेजने का लालच देकर भारतीय महिलाओं से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह को छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई में धर दबोचा है। राजनांदगांव साइबर सेल और चिचोला पुलिस की संयुक्त टीम ने नई दिल्ली के जनकपुरी और उत्तम नगर से दो नाइजीरियन और एक दक्षिण अफ्रीकी मूल के आरोपी को 5 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने स्नैपचैट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक महिला से दोस्ती की और खुद को अमीर विदेशी बताकर महंगे गिफ्ट और विदेशी मुद्रा भेजने का झांसा दिया। बाद में एयरपोर्ट पर गिफ्ट पार्सल फंसे होने का बहाना बनाकर ₹1,23,700 की ठगी कर ली।
जब्त सामान में 25 मोबाइल (14 स्मार्टफोन, 6 की-पैड, 5 बंद), 2 लैपटॉप, 5 एटीएम कार्ड और 32 सिम कार्ड शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में गठित टीम ने तकनीकी विश्लेषण के बाद नई दिल्ली के डाबरी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा और ट्रांजिट रिमांड पर राजनांदगांव लाया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- स्टीफन उर्फ लक्की डेडन जो – दक्षिण अफ्रीका मूल, जनकपुरी निवासी
- किंग्सले – नाइजीरियन नागरिक, जनकपुरी निवासी
- जॉर्ज चुक्चुमेका – नाइजीरियन नागरिक, उत्तम नगर निवासी
पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य ठगी मामलों की भी जांच कर रही है।