कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तीन तलाक से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने पीड़िता की ननद शहनाज हिंगोरा को सिमगा से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता का पति इरफान वारसी, उसकी सास और दो अन्य ननदें अभी भी फरार हैं।

कांकेर कोतवाली पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में लगातार गरियाबंद और अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का मानना है कि शहनाज से पूछताछ के दौरान अन्य आरोपियों के संबंध में अहम सुराग मिल सकते हैं।
मामले की शुरुआत तब हुई जब पीड़िता के भाई गफ्फार मेमन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 9 मार्च 2017 को मुस्लिम रीति-रिवाज से पीड़िता का निकाह इरफान वारसी से हुआ था। शादी के बाद से ही उसे ससुराल में प्रताड़ना झेलनी पड़ी और आखिरकार इरफान ने उसे मोबाइल पर “तलाक-तलाक-तलाक” कहकर रिश्ता तोड़ने का फरमान सुनाया।
पीड़िता ने तलाक की बातचीत की मोबाइल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।