बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत प्लांट में हुए दर्दनाक हादसे में एक और मजदूर की जान चली गई है। गंभीर रूप से घायल श्रमिक प्रताप सिंह कंवर ने गुरुवार सुबह बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है, जबकि तीन अन्य मजदूर अब भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

बता दें, यह हादसा बुधवार को यूनिट-5 में एनुअल मेंटेनेंस कार्य के दौरान हुआ था, जब अचानक प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूट गया और उस पर कार्यरत मजदूर नीचे गिर गए। इससे पहले घायल मजदूर श्याम साहू की मौत हो चुकी है।
घटना के बाद प्लांट परिसर में अफरातफरी मच गई थी, जिसे पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर संभाला। इस हादसे ने NTPC की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने हादसे पर गहरा आक्रोश जताते हुए एनटीपीसी प्रबंधन से जवाब मांगा है। अब तक प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे नाराजगी और बढ़ गई है।