सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 वर्षीय छात्रा की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब नगर पंचायत बिलाईगढ़ के निर्दलीय पार्षद धनीराम देवांगन ने तेज रफ्तार से चारपहिया वाहन चलाते हुए स्कूल जा रही बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

मृत बच्ची की पहचान प्रगति देवार के रूप में हुई है, जो रोज़ की तरह सुबह 8 बजे अपने घर से पैदल स्कूल जा रही थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हादसे के बाद आरोपी पार्षद धनीराम देवांगन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपी पार्षद की तलाश में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।