कौशल से समृद्धि की ओर: मुख्यमंत्री साय ने ली समीक्षा बैठक, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय, नवा रायपुर में कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति, जिलेवार प्रशिक्षण उपलब्धि और बजट आबंटन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कौशल प्रशिक्षण को सीधा रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाए, ताकि युवा आत्मनिर्भर बनें।

बैठक में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। आत्मसमर्पित माओवादियों के लिए संचालित ‘नियद नेल्ला नार’ योजना के तहत अब तक 549 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जबकि 382 प्रशिक्षणार्थी अभी प्रशिक्षणरत हैं।

सीएम साय ने अत्यंत पिछड़ी जनजाति (PVTG) युवाओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। विभाग ने बताया कि 1 जुलाई 2025 से प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति चेहरा-आधारित स्कैनिंग प्रणाली से दर्ज की जा रही है, जिससे पारदर्शिता में सुधार हुआ है।

बैठक में नांदी फाउंडेशन और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी निजी संस्थाओं के साथ एमओयू के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने की जानकारी दी गई।

विभाग ने आगामी ‘कौशल तिहार 2025’ की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसमें जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। विजेता युवाओं को इंडिया स्किल्स 2025 और वर्ल्ड स्किल्स 2026 (शंघाई) के लिए तैयार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “कौशल विकास केवल प्रशिक्षण का माध्यम नहीं, यह युवाओं के भविष्य निर्माण और आजीविका का आधार है। हमें इसे जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना होगा।”

बैठक में मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, सचिव एस. भारतीदासन, सीएसडीए के सीईओ विजय दयाराम के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *