रायपुर/सूरजपुर: छत्तीसगढ़ की एक युवती के साथ इंस्टाग्राम दोस्ती के बहाने धोखाधड़ी और बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता ने चांदनी थाना में शिकायत दर्ज कराई कि पटना (बिहार) निवासी चिंतामणी (35) ने उसे हीरोइन-सिंगर बनाने और ₹1.5 लाख मासिक देने का झांसा देकर बुलाया। पटना पहुंचने पर आरोपी ने उसका मोबाइल छीनकर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी और बलात्कार किया ।

बाद में पीड़िता घर लौटी, लेकिन आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे फिर बुलाया और दोबारा यौन शोषण किया। इसके बाद उसने फर्जी आईडी से वीडियो वायरल कर दिया।
पुलिस ने पटना में छापेमारी कर चिंतामणी को गिरफ्तार किया। उसने अपना जुर्म कबूल किया और लैपटॉप व मोबाइल जब्त किए गए। मामले की जांच जारी है।