छत्तीसगढ़ में 5 दिन आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट: 17 जिलों में असर, कल से पूरे प्रदेश में होगी बारिश

रायपुर | छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी हिस्से में अगले 5 दिनों तक तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। वहीं 6 अगस्त से पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है।

आज रायपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर, बीजापुर, बलरामपुर समेत 17 जिलों में अंधड़ और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। पिछले 48 घंटों में दुर्ग, रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है, जबकि बलरामपुर में भारी वर्षा दर्ज की गई है।

तापमान की बात करें तो सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 34.2°C और पेण्ड्रा रोड में न्यूनतम 21.6°C रहा।

अब तक बारिश का हाल:
1 जून से 30 जुलाई तक 623.1 मिमी बारिश हुई, जो औसत से 12% ज्यादा है।

28 जुलाई से 4 अगस्त तक सिर्फ 42 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।

बलरामपुर अब तक सबसे ज्यादा वर्षा वाला जिला रहा है, जहां 1050.1 मिमी बारिश हुई है। वहीं बेमेतरा में सबसे कम 326 मिमी वर्षा हुई है।

बिजली गिरने के पीछे का कारण:
विपरीत चार्ज वाले बादलों के टकराने से घर्षण उत्पन्न होता है, जिससे बिजली बनती है। यह बिजली किसी अच्छे कंडक्टर की तलाश में धरती की ओर गिरती है, और कई बार इंसान उसकी चपेट में आ जाता है। इसकी तापमान क्षमता सूर्य की ऊपरी सतह से भी ज्यादा होती है और यह मुख्य रूप से दोपहर के समय गिरने की आशंका ज्यादा रखती है।

मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और खराब मौसम में खुले स्थानों से बचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *