रायपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 1 करोड़ रुपये मूल्य की 412 ग्राम हेरोइन बरामद की है। कार्रवाई टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर-4 स्थित एक मकान में की गई। इस मामले में पंजाब के कुख्यात तस्कर लवजीत सिंह उर्फ बंटी सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से हेरोइन पंजाब होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंच रही है। इस पर आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम बनाई गई। जांच में सामने आया कि लवजीत सिंह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर देशभर में सप्लाई करता था। वह हाईटेक तरीके से इंटरनेट कॉलिंग, वीडियो शेयरिंग और म्यूल अकाउंट्स के जरिए नेटवर्क संचालित कर रहा था।
3 अगस्त को छापेमारी में लवजीत के अलावा सुवित श्रीवास्तव, अश्वन चंद्रवंशी समेत अन्य 6 लोग गिरफ्तार किए गए। आरोपियों से हेरोइन, मोबाइल, वाहन, तौल मशीन, एटीएम कार्ड, चेकबुक आदि जब्त किए गए। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस महानिदेशक ने टीम को बधाई और पुरस्कार की अनुशंसा की है।